ब्लॉग और वेबसाइट के लिए कौनसी होस्टिंग खरीदे?

होस्टिंग किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की जान होती है, इसलिए एक सही होस्टिंग का चुनाव करना ज़रूरी होता है जिसकी स्पीड फ़ास्ट हो, डाउनटाइम कम से कम हो, लोड की कैपेसिटी ज्यादा हो और सपोर्ट प्रोफेशनल हो जो किसी भी प्रॉब्लम में हेल्प कर सके. इस आर्टिकल में आप ऐसी ही 3 बेस्ट होस्टिंग के बारे में जानेगे जो हर तरीके से बेस्ट है.

ब्लॉग और वेबसाइट के लिए कौनसी होस्टिंग खरीदे?

वैसे तो मार्किट में बहुत होस्टिंग प्रोवाइडर है लेकिन में सिर्फ 3 के बारे में बताऊंगा जिसमे आपका पैसा वसूल होगा और बेस्ट होस्टिंग मिलेगी, ये तीनो होस्टिंग लीडिंग होस्टिंग है और इन्टरनेट पर लाखों वेबसाइट इन्हें ही प्रेफर करती है.

#1. A2Hosting: पहले नंबर की होस्टिंग है a2hosting, इस होस्टिंग की 3 खास बातें है.

  1. पहली ये स्पीड पर फोकस करती है इसलिए जब भी फ़ास्ट स्पीड होस्टिंग का नाम आता है तो a2hosting का नाम सबसे ऊपर आता है. ये Turbo (Up To 20X Faster) और NVMe Storage का यूज़ करते है जो इन्हें सबसे स्पेशल होस्ट बनाता है.
  2. दूसरी खास बात है इसका प्रोफेशनल सपोर्ट, 24/7/365 Guru Crew आपकी होस्टिंग की किसी भी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए ऐसा तैयार है जैसे हमारी आर्मी  किसी भी दुश्कामन मुकाबला करने के लिए तैयार है. आपकी साईट स्लो हो या कोई और प्रॉब्लम हो आप लाइव चैट या टिकट क्रिएट करके उसको सोल्व करा सकते है
  3. तीसरी खास बात है Money-Back Guarantee, अगर आपको इनकी होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो आप कभी भी कैंसिल करके पूरा पैसा वापस ले सकते है, दूसरी होस्टिंग में सिर्फ 1 महीने तक की ही गारंटी होती है लेकिन इसमें आप कभी भी रिफंड ले सकते है इसको कहते है अपनी सर्विस पर भरोसा, इन्हें पता है की सर्विस इतनी अच्छी है की कस्टमर छोड़ेगा ही नहीं.

a2hosting plans details:- इसमें shared होस्टिंग और VPS होस्टिंग के साथ ही dedicated सर्वर भी उपलब्ध है. shared होस्टिंग में 4 प्लान है जो अपने बजट के हिसाब से यूजर चुन सकता है.

ishanguru.com इसी होस्टिंग पर होस्ट है और बेहतरीन स्पीड के साथ इन्टरनेट पर छाई हुई है. ये सभी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए एक बेस्ट चॉइस है. पैसे कभी भी रिफंड ले सकते है इसलिए कोई डर नहीं. लेकिन रिफंड लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि इस होस्टिंग के प्यार में पड़ जाओगे. Buy A2hosting Now

#2. Hostinger: दूसरे नंबर की होस्टिंग है hostinger, ये एक दम फाडू होस्टिंग है

चाहे स्पीड हो या सपोर्ट और बजट, ये बेस्ट होस्टिंग है. इसकी खास बात ये है की इसमें 1 साल की होस्टिंग लेने पर डोमेन फ्री में मिलता है और इसका price बहुत कम है. इतना कम की सिर्फ 6 हज़ार रुपये में 4 साल के लिए ये होस्टिंग ले सकते है वह भी डोमेन के साथ. जी हाँ इसमें डोमेन फ्री मिलेगा. और साथ ही SSL भी फ्री है.

ये भी मेरी पसंदीदा होस्टिंग है और ishanblog इसी होस्टिंग पर होस्ट है. इसके लिए एक कूपन भी है ISHANMONITOR जिससे और डिस्काउंट मिलेगा. अगर आपको एक बेस्ट होस्टिंग बजट में चाहिए तो बेशक hostinger आपके लिए है. इसमें भी एक महीने में मनी बेक गारंटी मिलती है, होस्टिंग पसंद न आये तो पूरे पैसे वापस ले सकते है. Buy Hostinger hosting Now

#3. Siteground: तीसरे नंबर की होस्टिंग है siteground, ये भी बेस्ट होस्टिंग है लेकिन बहुत महँगी है.

siteground होस्टिंग ब्लॉग्गिंग की दुनिया में सबसे बेस्ट मानी जाती है लेकिन मैने इसको तीसरे नंबर पर इसलिए रखा क्यूंकि ये बहुत महँगी है जबकि a2hosting में इससे भी आधे price में बेस्ट होस्टिंग ले सकते है जो siteground के ही लेवल की होस्टिंग है. अगर आपके पास बहुत पैसा है तब आप ये होस्टिंग ले सकते है. होस्टिंग वाकई एक नंबर है बस एक ही चीज़ बुरी है इसका price जो की बहुत ज्यादा है. एक ब्लॉग के लिए आप $14.99/mo बिलकुल नहीं देना चाहेंगे जबतक उससे $1000 की इनकम न हो रही हो. इसलिए ये होस्टिंग में सिर्फ उनको recommend करूंगा जिनका ब्लॉग बड़ा है और बहुत ट्रैफिक आता है और कमाई भी ज्यादा है. वरना आपको a2hosting और hostinger में से ही चुननी चाहिए.

#Conclusion

अगर आपका बजट कम है और एक अच्छी होस्टिंग चाहिए तो hostinger ले लो और अगर बजट मीडियम है तो a2hosting ले लो और अगर ब्लॉग या वेबसाइट बड़ी है और बजट अच्छा है तो siteground ले लो. मैं ब्लॉग्गिंग में 2014 से हूँ और समझता हूँ की अच्छी होस्टिंग का होना कितना ज़रूरी है इसीलिए ये आर्टिकल लिखा है ताकि आपको एक अच्छी होस्टिंग मिले.