Best Freelancing Websites 2020 - फ्रीलेंसिंग से पैसे कमाने के लिए 4 बेहतरीन वेबसाइट

यदि किसी व्यक्ति में कोई talent है, कोई कला है वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए use करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले में पैसे दे, इसे ही freelancing का नाम दिया जाता है.

Best Freelancing Websites 2020 - फ्रीलेंसिंग से पैसे कमाने के लिए 4 बेहतरीन वेबसाइट

आज में आपको बताने वाला हूँ 4 बेहतरीन वेबसाइट के बारे में जहाँ आप फ्रीलेंसिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है। वैसे तो फ्रीलेंसिंग के लिए बहुत सारे वेबसाइट सर्च में आते है लेकिन सभी सही नहीं होते तो यहाँ पर मैं सही वेबसाइट के बारे में आपको बता रहा हूँ।

1.Freelancer: Freelancer को पहले GetAFreelancer कहा जाता था. यह एक freelance जॉब board है जोकि freelancers के लिए 100 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह की jobs ऑफर करता है. इन jobs में, IT, Writing, programming, designing और बहुत कुछ शामिल है. यदि आपके पास भी कोई ऐसी skill है तो freelancer आपको आपके लिए एक client ढूँढने में help कर सकता है. Freelancers writers के लिए एक बढ़िया platform है क्योंकि यहाँ पर आपको ऐसे clients भी मिल जायेंगे जिन्हें 500 से भी ज्यादा articles चाहिए होते हैं.

2.UPWork: UPWork एक और बहुत ही ज्यादा popular freelance job board है. Freelancer की तरह ही UPWork भी अलग-अलग jobs की variety offer करता है, जोकि online की जा सकती हैं. हलाकि pay हर बार best नहीं होती, पर फिर भी आपको ऐसी jobs मिल जाएँगी कि आप उससे सहमत हो. किन्तु ये बात है कि आपको उसके बदले में काम भी फिर उतने ही level का करना पड़ेगा.

3.WorknHire: WorknHire यह एक Indian website प्रतीत होती है जहाँ पर clients और freelancers एक ही छत के नीचे contact में रह सकते हैं. जैसा कि इनकी website पर mention किया गया है यदि आप एक client है तो अपने काम के लिए experts को ढूँढिये. तो यदि आप एक freelancer है तो आपको पहले अपने job field में expert होना पड़ेगा, तभी आप किसी job के लिए बिड कर पाएंगे.

4.Guru: आप Guru पर high quality freelancing jobs आसानी से find कर सकते हैं. Guru की community बहुत ज्यादा बड़ी है जिसके 1.5 Million से भी ज्यादा members हैं, जिससे इसकी popularity साफ़ होती है.  Almost Guru पर 1 Million Jobs complete की जा चुकी हैं और इनका total payout ammount भी बहुत ज्यादा है. Moreover,  इनकी website का design और navigation बहुत बढ़िया है जिससे freelancers अपने लिए आसानी से jobs ढून्ढ सकते हैं और clients freelancers को.

तो ये हैं freelancing शुरू करने लिए Top 4 Websites. आशा है कि आपको हमारी ये Top 5 Freelancing Websites की list अच्छी और useful लगी होगी.