Mobile Root Explained in Hindi - मोबाइल रुट करना क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या है?

Rooting is the process of allowing users of smartphones, tablets and other devices running the Android mobile operating system to attain privileged control (known as root access) over various Android subsystems. Root access is sometimes compared to jailbreaking devices running the Apple iOS operating system

Mobile Root Explained in Hindi - मोबाइल रुट करना क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या है?

जब भी हम कोई नया एंड्राइड फ़ोन लेते है तो उसमे कंपनी की तरफ से कुछ सीमा (Restriction) होती है जिसके तहत हम अपने फ़ोन में वो ही फीचर यूज़ कर सकते है जो कंपनी ने हमें दिया है लेकिन हम अगर इस सीमा को तोड़ते है और कुछ नया फीचर (यानि की advanced features) यूज़ करना चाहते तो तो हमें अपना फ़ोन रूट करना होगा और जब हम कंपनी की सीमा यानि Restriction को तोड़ते है तो हम इसे अपने एंड्राइड फ़ोन को रूट करना कह सकते है

आसान भाषा में कहे तो फ़ोन को रूट करना एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे हम अपने फ़ोन को सुपर पॉवर दे रहे है यानि इसका मतलब ये है की रूट (root) करने के बाद हम अपने फ़ोन में कुछ भी बदलना चाहते है वो हम रूट करने के बाद कर सकते है जैसे की हम अपने मोबाइल का एंड्राइड वर्जन (Android Version) बढ़ाना चाहते है या फिर हम अपने मोबाइल में फोंट्स स्टाइल (font style) बदलना चाहते है या फिर कुछ रूटिंग एप (Rooting Android Apps) यूज़ करना चाहते तो आप इस फीचर को मोबाइल रूट करने के बाद कर सकते हो.

Benefits of Root Mobile - फायदे:- अगर आप अपना एंड्राइड मोबाइल रूट करते है तो इसके बहोत सारे फायदे है आइये इन्हें जान लेते है

1- आप अपने मोबाइल फोन को फुल एक्सेस कर सकते हैं, यहाँ तक कि जो फोन डायरेक्टरी के फोलडर आप पहले नहीं देख पाते थे, उन्हें आप देख सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं ।

2- जो ऐप आप पहले अपने मोबाइल में इंसटाल नहीं कर पाते थे, उन्हें आप इंसटाल कर सकते हैं ।

3- जो आपकी मोबाइल में पहले से ऐप थे, उन्हें आप अनइंसटाल कर के अपने फोन की मेमोरी खाली कर सकते हैं ।

4- आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स अपने हिसाब से कर सकते हैं ।

5- बेकार ऐप्स को हटाकर आप अपने मोबाइल के रैम पर पड़ने वाले अनावश्यक बोझ को कम कर सकते हैं ।

6- अगर आपको एंड्रायड डेवलपमेंट के बारे में पता है, तो आप अपने आपरेटिंग सिस्टम में परिवर्तन कर सकते हैं ।

7- आप अपने फ़ोन के एंड्राइड वर्जन को कस्टम रोम(Custom Rom) से बढ़ा सकते है  उदहारण : अगर आपका एंड्राइड वर्जन  6.1 है तो आप कस्टम रोम की मदद से 7.1 वर्जन कर सकते है

कुल मिलाकर ये कि आपके आपरेटिंग सिस्टम पर आपका फुल नियंत्रण हो जायेगा ।

मोबाइल रूट करने के नुकसान: अगर किसी चीज़ के फायदे होते है तो याद रखना उस चीज़ के नुकसान भी होते है उसी तरह एंड्राइड मोबाइल को रूट करने के फायदे है तो इसके नुकसान भी है तो आइये इन नुकसान के बारे में जान लेते है।

1- अपने मोबाइल को रूट करने के बाद सबसे पहले आपके मोबाइल की वारंटी खत्म हो जायेगी ।

2- आपका मोबाइल अनावश्यक वायरस का जमावड़ा बन सकता है ।

3- रूट किये हुए फोन में बैंकिग ऐप का इस्तेमाल खतरा साबित हो सकता है ।

4- आपने अपने मोबाइल को रूट करने के लिए जिस साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया हो, हो सकता है कि वो पायरेटेड हो, तो इससे उस साफ्टवेयर का एडमिन आप के साथ-साथ वो भी आपके गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है।

5- आपकी मोबाइल कम्पनी आपके मोबाइल के लाईसेंस को कभी भी निरस्त कर सकती है, फिर आपका मोबाइल एक डब्बे से कम नहीं होगा ।

Android Phone को Root कैसे करें?: अपने Android Phone को हम दो तरीकों से root कर सकते हैं. पहले computer की मदद से और दूसरा बिना computer के मदद से. इनमें से बिना computer के मदद से Android Phone को root करना बहुत ही आसान काम है और इसे कोई भी कर सकता है. इसके लिए आप KingRoot App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको Kingroot के official website में जाकर kingroot के latest version को download करना होगा. यदि आपने कभी पहले internet से app download नहीं किया है तब आपको इसके लिए अपने phone में कुछ setting change करना होगा ताकि वो app आसानी से install हो सके. इसके लिए आपको phone के setting में जाना होगा फिर security में click करना होगा. इसके बाद unknown sources के option में जाकर उसे allow करना होगा. इसके पश्चात आप आसानी से कोई भी app install कर सकते हैं. यहाँ पर Kingroot को install कर लें.

इसे install करने के बाद आपको “root access unavailable” का status दिखायेगा और उसके नीचे आपको “Get Now” का button भी दिखेगा जिसे आपको click करना है. इस click करने पर rooting चालू हो जायेगा और 97% में रुक जायेगा. इसके बाद आपको continue में click करना है. इससे app का purify system download होने लगेगा. Download complete हो जाने पर आपका phone पूरी तरह से root हो जायेगा. इसके बाद status में “optimal state” लिखा नज़र आएगा