HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? - Open zero balance account in hdfc bank

HDFC देश का सबसे बड़ा बैंक है और हो भी क्यों नहीं, ये अपने ग्राहकों को बहुत बेहतरीन सर्विस देता है. मेरा अकाउंट इस बैंक में बहुत पहले से है और मेने पाया की ये सबसे बेस्ट बैंक है. और अच्छी बात ये है की आप इसमें ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है अपने मोबाइल से. इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? - Open zero balance account in hdfc bank

आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप HDFC बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोल सकते है. इसमें आपको कोई भी अमाउंट मेन्टेन करने की ज़रूरत नहीं है और साथ में रुपे कार्ड फ्री में मिलेगा. इस बैंक में आपको इन्टरनेट बैंकिंग और चेक की फैसिलिटी भी मिलेगी. एक बार अकाउंट खोलने के बाद आपको एक साल में किसी भी ब्रांच में जाना होगा फुल kyc के लिए. उसके बाद इसकी लिमिट खत्म हो जाएगी आप जितना चाहे लेन देन कर सकते है.

HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधाएँ

  • Free passbook facility for all individual account holders
  • Enjoy free cash and cheque deposits at branches and ATMs.
  • Access your account with your free Rupay Card
  • Unlimited Deposits are free
  • Maximum 4 free withdrawals per month through any mode (including Cash withdrawal @ Branch / ATM, NEFT, RTGS, IMPS, Clearing, DD/MC issuance etc.). 5th withdrawal onwards, the charge will be applicable as per Regular Savings Account
  • Free lifetime BillPay
  • Free InstaQuery facility
  • Free e-mail statements
  • Easy banking with facilities like NetBanking, PhoneBanking and MobileBanking that allow you to check your account balance, pay utility bills, or even stop cheque payments via SMS

HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?

1.सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना है Open Basic Saving Account in HDFC bank

2.आपको एक पेज मिलेगा जहाँ आपको अपना नंबर डालकर आगे बढ़ना है और otp डालना है जिससे नंबर वेरीफाई हो जायेगा

3.इसके बाद आपको एक डॉक्यूमेंट चुनना है KYC के लिए जिसमे आप वोटर कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट आदि चुन सकते है लेकिन आधार चुनेगे तो ऑनलाइन ही सारा काम हो जायेगा बाकि दुसरे डॉक्यूमेंट में आपको बैंक जाना पड़ेगा, इसमें हम आधार चुनेगे और आगे बढ़ेंगे आपको term को एक्सेप्ट करना है और आगे आधार कार्ड नंबर डालना है

4.अब आपने आधार कार्ड चुन लिया है तो उसको वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको एक otp की ज़रूरत पड़ेगी तो आपके आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना चाहिए आपको otp के लिए अप्लाई करना है और otp डालकर आगे बढ़ना है.

5.यहाँ पर आपको अकाउंट टाइप चुनना है जिसमे आपको सेविंग अकाउंट चुनना है इसके बाद आपको Basic Savings Bank Deposit Account चुनना है क्यूंकि यही ZERO बैलेंस अकाउंट है बाकि की अकाउंट में आपको अमाउंट मेन्टेन करना पड़ेगा इसके बाद आगे बढ़ेंगे

6.इसके बाद आपको ब्रांच चुननी है जिसमे अकाउंट खोलना चाहते है लेकिन ध्यान रखना है जो एड्रेस आपके आधार कार्ड में है वही की ब्रांच आपको चुननी होगी उसमे ही आपका अकाउंट खुलेगा, इसमें स्टेट और जिला पहले से ही होगा आपको बस लोकल ब्रांच का नाम डालना है जैसे हम यहाँ चुन लेते है

7.इसके बाद आपके सामने ये पेज आएगा यहाँ पर आपको अपना फोटो और बाकि डिटेल भरनी है जो यहाँ पूछी गयी है इसके साथ ही अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और उसके बाद पैन कार्ड की कॉपी अपलोड भी करनी है या तो स्कैन करके कर सकते है या सिर्फ फोटो क्लिक करके. बिना पैन कार्ड के ये अकाउंट नहीं खुलेगा.

8.इसके बाद यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस डालना है इसमें आपको अपना परमानेंट और मैलिंग दोनों एड्रेस डालने है. अगर दोनों एक ही है तो दोनों को टिक करना है वरना मैलिंग एड्रेस अलग से डालना है जहाँ आपको अपना डेबिट कार्ड और चेकबुक आदि चाहिए. जो एड्रेस मैलिंग में डालेंगे उसी पर बैंक सब contact करेगा

9.इसके बाद आपको अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल्स डालनी होगी की आप काम क्या करते है इसमें आप डाल दीजिये आप जो भी है और जो भी काम करते है 

10.अब यहाँ पर आपको चुन लेना है की आप आधार कार्ड को सिर्फ आईडी प्रूफ के लिए देना चाहते है या आईडी और एड्रेस दोनों के लिए देना चाहते है. यहाँ पर आप दूसरा आप्शन choose करना की दोनों के लिए देना है

11.अब इसके बाद आपको नॉमिनेशन करना होगा जिसमे आपको किसी पर्सन की डिटेल्स भरनी होगी जिसमे आप पति पत्नी पापा मम्मी भाई बहन किसी की भी डिटेल्स भरेंगे और उसका एड्रेस भी डालेंगे, आपके मरने के बाद यही आपके बैंक अकाउंट को हैंडल करेगा

12.इसके बाद आपको ये डिटेल्स भरनी है की किस देश में किस राज्य में किस जिले में आप पैदा हुए थे और साथ ही टैक्स एड्रेस में दोनों को टिक कर देना है, इसके बाद आप पूरा एप्लीकेशन देखना चाहते है तो प्रीव्यू पर क्लिक करेंगे और सब कुछ सही लगे तो सबमिट पर क्लिक कर देंगे जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और एकदम आपका अकाउंट नंबर भी generate हो जायेगा. इसके साथ ही आपके बैंक का IFSC कोड भी होगा और आपकी यूजर id भी होगी जिससे आप इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करेंगे.

इसके बाद आपका डेबिट कार्ड तो by पोस्ट आपके एड्रेस पर आ जायेगा जिसमे 15 दिन तक का टाइम लगेगा और चेक बुक भी आ जाएगी लेकिन पासबुक आपको बैंक से मिलेगी इसके साथ ही आपको एक साल में इस अकाउंट की फुल kyc करानी होगी वरना एक साल बाद ये बंद हो जायेगा. फुल kyc के लिए आप किसी भी ब्रांच में जा सकते है. फुल kyc से पहले इस अकाउंट की लिमिट भी सिर्फ एक लाख रुपये रहेगी इसलिए आपको जब टाइम मिले इसकी फुल kyc करा लेनी है. इसके साथ ही आपको ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड generate कर लेना है जिसके लिए आपको इस लिंक पर जाना है और उसके बाद अपनी यूजर id डालकर आगे बढ़ना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है. आपके मोबाइल और ईमेल पर otp आयेंगे आपको दोनों otp डालने है और आगे बढ़कर अपना पासवर्ड सेट कर लेना है जिससे आप लॉग इन कर सकते है और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है